21 करोड़ की लागत से सुंदर बनेगा केंद्रीय हल्का,विधायक रमन अरोड़ा विधानसभा क्षेत्र जालंधर केंद्रीय में बांधी उद्घाटनों की लहर

जालंधर केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते विभिन्न विभिन्न इलाकों में विधायक रमन अरोड़ा ने 21 करोड़ के लागत से होने वाले विकास कार्यों का उद्घाटन किया जिस में टूटी हुई सड़कों को नया बनाना , पार्कों का सोंधीकरण, सहित अन्य काम पूरे किए जाएंगे। विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि मेरा हल्का सबसे सुंदर और साफ बनाने के लिए मैं दिन रात कार्य कर रहा हु । मेरे हल्के की कोई भी सड़क टूटी हुई नहीं रहे गई। पार्कों को साफ ओर सुंदर बनाया जाएगा। ताकि पार्क में सैर करने के लिए आने लोगो को पार्क में कोई दिक्कत न हो बच्चे आराम से पार्क में खेल सके । विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि पंजाब मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान जी के निर्देश अनुसार पंजाब के हर कोने में विकास होना चाहिए। कोई भी शहर  मोहला  गली विकास रहित नहीं होना चाहिए। हर मोहले गली में स्ट्रीट लाइट, पीने वाला पानी ओर सिवरेज सिस्टम दुरुस्त होना चाहिए इस निर्देश अनुसार आज विधायक रमन अरोड़ा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य की लहर बांध दी ओर 21 करोड़ रुपए के विकास कार्य को हरी झंडी दे दी विधायक ने बताया कि सारे काम जल्द से जल्द पूरे किए जाएंगे। ओर जिन इलाकों में काम रह गए है उनके भी जल्द ही पूरा किया जाएगा। इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा, नगर निगम अधिकारी, इलाका निवासी, सहित हरजीत मिन्हास, विकी तुलसी, बलबीर सिंह ढिल्लो बिट्टू, परवीन पहलवान ,लगन दीप सिंह , नरेश शर्मा , करणवीर शर्मा , राणा, अशोक शब्रवाल, राणा गिल ,मनमोहन सिंह राजू, ब्लॉक प्रधान मुनीश शर्मा, सहित अन्य लोग मौजूद थे।।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *