जालंधर 6 दिसम्बर:- आज वार्ड नंबर 69 पुराना में मोहल्ला संगरा नाज़ गोलगप्पे वाली गली में पिछले कुछ समय से आ रही गंदे पानी की समस्या को देखते हुए आज पूर्व पार्षद दविंदर सिंह रोनी और सिमरोनी कौर द्वारा इलाके में नई पानी की पाइप लाइन डलवाने का काम शुरू करवाया गया।
इलाका नवासियों ने दविंदर सिंह रोनी और सिमरोनी कौर का धन्यवाद किया और कहा की अपने कार्य काल में हमारे पार्षद द्वारा हमारी हर समस्या का हल निकला।
मौके पर मौजूद दविंदर सिंह रोनी, सिमरोनी कौर, मीनू, तमसा,मोना,काजल,भसीन जी, पूजा, प्रीती, अनु,आदि।