

जालंधर 15 दिसंबर (विष्णु) वार्ड नंबर 60 के कांग्रेसी प्रत्याशी लखबीर सिंह बाजवा को उस इस समय भारी समर्थन मिला जब जालंधर बिहार में एक नुक्कड़ बैठक के दौरान जनसभा का रूप धारण कर लिया| इस नुक्कड़ बैठक के दौरान बैठक में बैठे लोगों ने कांग्रेसी प्रत्याशी लखबीर सिंह बाजवा को एक-एक वोट डाल विजय बनाने वादा किया l इस नुक्कड़ मीटिंग के दौरान लखबीर सिंह बाजवा ने कहा कि अपने वार्ड के लोगों का इतना प्यार और विश्वास देखते हुए कहा कि उनके वार्ड में लोगों को आ रहे हैं हर परेशानियों का निपटारा पहल के आधार पर करेंगे। उनके वार्ड में आ रही है परेशानियां स्ट्रीट लाइट टूटे सड़क अन्य परेशानियों को जल्द से जल्द हल करवाने का वादा किया।


