राधे, राधे, राधे, जय रमण, बिहारी के जयकारों से गदगद हुए भगत सिंह कॉलोनी निवासी

श्री गौर हरि सिंह कीर्तन मंडल की ओर से रमा एकादशी पर कार्तिक मास की शुभ मंगल में प्रभात फेरी का भव्य आयोजन डॉ अमित शर्मा जी के निवास स्थान से किया गया संकीर्तन का शुभारंभ सनी दुआ, नीरज कोहली, गौरव कोहली, दीपक शर्मा, विपुल सिसोदिया, राकेश मग्गो, बॉबी मेहता, आदित्य मग्गो, ने गुरू वंदना, वैष्णव वंदना,से किया श्री चैतन्य महाप्रभु जी की पालकी की सेवा मोहित शर्मा, विपुल सिसोदिया, रजत भल्ला ,ने की भक्तों में प्रभात फेरी का भाव उत्साह देखने को मिला सभी ने संकीर्तन में खूब आनंद उठाया और नृत्य किया प्रभात फेरी ने पूरे भगत सिंह कॉलोनी की परिक्रमा प्रभात फेरी में कुश चावला जी की ओर से भव्य पुष्प वर्षा की गई नीरज कोहली ने हरे कृष्ण महामंत्र करते हुए संकीर्तन को आगे बढ़ाया कुलदीप मेहता ने रमा एकादशी पर सभी को आग्रह किया कि हर सनातनी को एकादशी का व्रत अवश्य करना चाहिए भगवान को एकादशी तिथि अति प्रिय है आकाश मल्होत्रा ने राधे गोविंद राधे गोविंद राधे गोविंद राधे गोविंद के जयघोष लगाते हुए सभी भक्तों को झूमने पर विवश किया अंत में श्रुति महाराज ने हरि मैं दास तिहारो, मुझे ना अपने दिल से विसरो, हरि मैं दास तिहारो,के संकीर्तन के साथ-साथ हरे कृष्ण, महामंत्र करते हुए प्रभात फेरी को विश्राम दिया इस अवसर पर मोहित शर्मा, डॉ अमित शर्मा, सनी दुआ, गौरव कोहली, कुलदीप मेहता, यंकील कोहली, दीपक शर्मा, नीरज कोहली, विपुल सिसोदिया, आदित्य मग्गो, गौरक्ष, राकेश मग्गो, बॉबी मेहता, रमन शर्मा, रवि शर्मा, कुश चावला, राकेश कुमार, जगदीश शर्मा, अभिषेक शर्मा, अतुल कुमार, आकाश मल्होत्रा, सलिल कुमार, संदीप कुमार, तापस प्रभु, प्रवेश प्रभु, सागर प्रभु, गौरांग दास, नवयुग दास, निताई प्रभु, ललिता शर्मा, मुस्कान शर्मा, स्वीटी शर्मा, शालू शर्मा, किट्टू शर्मा, रानी, सुनीता, पूजा, राज, रूबी, नंदनी, आरती, सविता, पांकील कोहली, ऋतु कोहली, सीमा कोहली, प्रिय शर्मा, सीमा, अनीति, आज्ञा, पूजा रहेजा, नेहा कक्कड़, गोरी दासी, अंचल, रीटा शर्मा, के साथ साथ और भी भक्तजन इस प्रभातफेरी में शामिल हुए

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *