

जालंधर 17 दिसंबर (विष्णु) जालंधर नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 38 के आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मलकीत सिंह ने आज अपने वार्ड अलीपुर और मीठापुर में डोर टू डोर प्रचार किया इस प्रचार में वार्ड के लोगों का भरपूर समर्थन मिला इस समर्थन में लोगों ने वादा किया कि इस बार सरपंच मलकीत सिंह को एक-एक वोट डालकर विजय बनाएंगे। इस अवसर पर मलकीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मै कहीं बरसों से लोगों की सेवा करते आ रहाँ हु लेकिन
उन्होंने यह कभी नहीं सोचा था कि आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद हाई कमांड उनको आम आदमी पार्टी की नगर निगम में पार्षद के लिए टिकट देकर नवाजा। हाई कमांड ने जो टिकट दिया है वह जीत पर सरकार की झोली में डालेंगे। मलकीत सिंह इससे पहले अपने वार्ड में सरपंची के चुनाव जीतकर लोगों की सेवा करते आ रहे थे। कोरोना काल मे भी मलकीत सिंह और मलकीत के भाई गुरदीप सिंह ने लोगों की सेवा कर मिशाल कायम की थी।


