

जालंधर | श्री प्रेम धाम के संस्थापक श्री बंटी बाबा जी ने लुधियाना में आयोजित होने वाले 16वें वार्षिक मेले को लेकर जालंधर के रेडिसन होटल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। उन्होंने बताया कि यह भव्य मेला 21, 22 और 23 अप्रैल को लुधियाना में धूमधाम से मनाया जाएगा।

बंटी बाबा जी ने जालंधर की समस्त संगत से अपील की कि वे इस आध्यात्मिक मेले में बढ़-चढ़कर भाग लें और इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इस दौरान उन्होंने मेले की तैयारियों, धार्मिक आयोजनों और सेवा कार्यों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मेले में प्रवचन, भजन-कीर्तन, लंगर सेवा और अन्य आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति की संभावना को देखते हुए आयोजन समिति ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं।
उन्होंने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे प्रेम और सद्भावना के इस आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव करें।

