पूरे सनातन समाज से लिखित माफी मांगें मास्टर सलीम: मोहित शर्मा

जालंधर 18 सितंबर (विष्णु) 24 सितंबर को जालंधर छावनी में होने वाले मां भगवती जागरण में गायक मास्टर सलीम को शिरकत नहीं करने दी जाएगी और अगर वह शिरकत करते हैं तो इसके परिणामों की जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। यह विनम्र निवेदन किया है रुद्र सेना संगठन के वाइस चेयरमैन मोहित शर्मा ने। मोहित ने बताया कि रुद्र सेना संगठन की बैठक में 24 सितंबर को जालंधर छावनी में होने वाले भगवती जागरण में मास्टर सलीम को बुलाने वाली कमेटी से भी अपील की गई कि मास्टर सलीम को इस जागरण में न बुलाया जाए क्योंकि मास्टर सलीम एक विवादित कलाकार है जिनके प्रति सनातन समाज मे बहुत रोष है और पूरे पंजाब में जगह जगह सलीम के खिलाफ प्रदर्शन और शिकायतें दर्ज करवाई जा रही है। ऐसे गायक जागरण की शोभा बढ़ाते नहीं हैं इसलिए इन्हें न बुलाया जाए। प्रधान दिनेश कुमार, चेयरमैन दयाल वर्मा व संगठन के सैंकड़ो साथिों के साथ मोहित शर्मा ने कहा कि जिस गायक को ये नहीं पता कि जिस मां की आराधना के लिए जागरण किए जाते हैं उस मां के दरबार के पुजारियों के बारे में मैंने क्या शब्द बोलने हैं, ऐसे गायक को मां के जागरण में आने का कोई अधिकार नहीं है। मोहित ने कहा कि अगर जागरण करवाने वाली कमेटी को यह डर है कि उन्होंने सलीम की बुकिंग के लिए एडवांस राशि दी है तो वो राशि भी हम वापस करवा देंगे, इस धार्मिक कार्यक्रम में मास्टर सलीम की शिरकत को रोकने के लिए हमें कठोर कदम उठाने को मजबूर होना पड़ेगा। रुद्र सेना संगठन ने दो टूक कहा कि सनातन धर्म का सम्मान पहले, मास्टर सलीम की माफी बाद में और इसको सजा क्या देनी है वो मां के भक्त तय करेंगे। उन्होंने कहा कि मास्टर सलीम को पूरे संत और सनातन समाज के सामने लिखित रूप में माफी मांगनी होगी वरना इनके खिलाफ जल्द से जल्द केस दर्ज करवाया जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *