

श्री चैतन्य महाप्रभु के जन्मोत्सव एवं होली के उपलक्ष में श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल द्वारा प्रभात फेरियों की श्रृंखला में तीसरी प्रभात फेरी माता अन्नपूर्णा मंदिर,किशनपुरा चौक से निकाली गई.जिसका शुभ आरंभ कुलदीप मेहता,नीरज कोहली और दीपक शर्मा
ने माता रानी के दरबार में गुरु वंदना और वैष्णव वंदना से की,इसके बाद श्री वृंदा देवी मंदिर में श्री गौर हरि संकीर्तन मंडली के सदस्यों ने ‘जय गोविंदा जय
गोपाल’, ‘कृपामयी करुणामयी राधे’ संकीर्तन किया और आये हुए भगतों को झुमने पर विवश कर दिया.

महाप्रभु जी की पालकी की सेवा अनिरुद्ध दास मुनीश भारद्वाज की तरफ से की गई।मंदिर समिति के सदस्यों ने मां की चुनरी दे के मंडली सदस्यों का स्वागत किया..

श्री परमजीत कोहली जी ने कलयुग में हरिनाम संकीर्तन और एकादशी तिथि का महत्व बताया।प्रभात फेरी वृंदा देवी मंदिर से होते हुए ब्रिज नगर,एकहरी पुली,कोट किशन चंद की गलियों में परिक्रमा करते हुए अन्नपूर्णा मंदिर के संरक्षक डॉक्टर श्री अनिल ज्योति जी के निवास स्थान पर गई उनके निवास स्थान से होते हुए प्रभात फेरी राजेश नौना करण कौरा दिनेश ठुकराल पारस कुमार के घर होते हुए फिर मां अन्नपूर्णा मंदिर में जोरदार संकीर्तन के साथ विश्राम हुई.

अंत में मां अन्नपूर्णा मंदिर के सदस्य ने मंडली को मां की चुनरी भेंट की और फल प्रसाद वितरित किया गया.
इस अवसर पर डॉ. अनिल ज्योति, राजेश नोना, हतिंदर कपूर, ईश चोपड़ा, राकेश बाहरी, पं. विष्णु पार्षद अशोक राणा, परवीन ज्योति, शेफाली बाहरी, माला चोपड़ा, राखी, करण कौरा, नरिंदर कालिया, परमजीत कोहली,परवीन कोहली,सनी दुआ,मनीष भारद्वाज,यैंकिल कोहली,विवेक,विकास, हरिभक्त,जगन्नाथ,तापस,निताई,रमेश
सहित कई कृष्ण भक्त उपस्थित थे.
अगली प्रभात फेरी श्री परवीन कोहली के आवास से 11 मार्च को निकाली जायेगी.

