

श्री चैतन्य महाप्रभु के जन्मोत्सव एवं होली के उपलक्ष में श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल द्वारा प्रभात फेरियों की श्रृंखला में छठी प्रभात फेरी कालिया कॉलोनी,नजदीक साईं मंदिर से निकाली गई..

प्रभात फेरी का शुभ आरंभ कुलदीप मेहता,जतिन नागपाल, सनी दुआ,नरेंद्र कालिया ने गुरु वंदना, वैष्णव वंदना और पंचतत्व महामंत्र से की.
दीपक शर्मा और नीरज कोहली ने निताई गोविंद निताई गोविंद और हरे कृष्ण महामंत्र का गुणगान किया..

सनी दुआ ने ‘लाडली बरसाने वाली राधे’और
आज बृज में होली हे रसिया’ भजन गा सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।आए कृष्ण भक्तों ने एक दूसरे पर गुलाल लगा और फूलो की वर्षा कर होली का त्योहार मनाया जैसे मानो बृजवासी होली खेल रहे हों..
फेज 1 से शुरू हो प्रभात फेरी कालिया कॉलोनी फेज 2 और 3 की गलियों से होती हुई वापसी फेज 1 पर विश्राम हुई.क्षेत्र वासियों ने पुष्प वर्षा कर प्रभात फेरी का स्वागत किया, अंत में प्रसाद वितरण भी किया गया प्रभात फेरी देख ऐसा लग रहा था जैसे कोई विशाल जन समूह का नगर संकीर्तन निकल रहा हो हर तरफ श्री चैतन्य महाप्रभु जी की वाणी का प्रचार देखने और सुनने को मिला
इस अवसर पर परमजीत वासन,कुलदीप मेहता,परवीन कोहली,नीरज कोहली,सनी दुआ,मनीष भारद्वाज,दविंदर भाकरी,इंदुपति दास,नरिंदर कालिया,दीपक शर्मा,मुनीश, गौरव,अंकुश,पंकिल,रितु कोहली,रेनू कालिया, हितेश स्याल, प्रवीण महाजन, संजीव मल्होत्रा, वसु नागपाल, हैप्पी बजाज, गौरव कुंद्रा, अंकित शर्मा,जतिन,विकास,स्त्री सत्संग सभा कालिया कॉलोनी एवं समस्त कालिया कॉलोनी निवासी उपस्थित थे.
अंतिम प्रभात फेरी 14 मार्च को श्री राधा कृष्ण चैतन्य महाप्रभु मंदिर,बाबा बालक नाथ नगर, भगत सिंह कॉलोनी से निकलेगी.

