जालंधर : बसपा के जालंधर लोकसभा सीट से उम्मीदवार एडवोकेट बलविंदर कुमार की स्थिति लगातार मजबूत हो रही है। पिछले कुछ दिनों में ही दूसरी पार्टियों के सैकड़ों नेता-कार्यकर्ता उनके साथ जुड़ चुके हैं। इसी क्रम में आज शुक्रवार को कांग्रेस के करतारपुर विधानसभा के सीनियर नेता मास्टर चमन लाल हीरापुर पार्टी को छोडक़र साथियों समेत बसपा में शामिल हो गए। बसपा उम्मीदवार एडवोकेट बलविंदर कुमार ने मास्टर चमन लाल व उनके साथियों को सम्मानित करके पार्टी में शामिल करवाया।
मास्टर चमन लाल प्रतिष्ठित समाज सेवक हैं और जालंधर लोकसभा में उनका काफी जनाधार है। बसपा में शामिल होने के दौरान उन्होंने कहा कि लोगों का भाजपा, आप के साथ-साथ कांग्रेस से भी मोह भंग हो गया है। लोग बसपा को विकल्प के रूप में देख रहे हैं। बसपा ने उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार के दौरान लोगों की बेहतरी, तरक्की के लिए रिकार्डतोड़ विकास कार्य किए। जालंधर सीट से बसपा उम्मीदवार एडवोकेट बलविंदर कुमार भी समर्पित होकर ईमानदारी के साथ लोगों के लिए लगातार काम करते आ रहे हैं। वह लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं। इस मौके पर बसपा उम्मीदवार एडवोकेट बलविंदर कुमार ने कहा कि जालंधर के लोगों का रुझान इस बार बसपा की ओर है, जिसके चलते वह यह सीट जरूर जीतेंगे।