

जालंधर 1 अप्रैल (विष्णु) पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का दावा कर रही है लेकिन यह दावे कितने सच हुए हैं इसका अंदाजा किशनपुरा चौक के पास कोट किशन चंद मोहल्ला में बनी चोरी छिपे बनाई जा रहे शॉपिंग मॉल से लगाया जा रहा है। मिली सूत्रों से मिली
जानकारी के अनुसार कोट किशन चंद मोहल्ला में मसहूर कपड़ा व्यापारी द्वारा पंजाब सरकार को मोटा रगड़ा लगा दिया है बताया जा रहा है कि कपड़ा व्यापारी द्वारा करीब सवा करोड़ में जगह खरीदी गई जिसमें आगे चार दुकानें हैं और पीछे कोठी को तोड़कर शॉपिंग कंपलेक्स बना दिया गया है। लेकिन हैरानी करने वाली बात यह है कि अभी तक नगर निगम को भनक तक नहीं लगी। काम्प्लेक्स माल बनने की सूचना एक
आरटीआई एक्टिविस्ट द्वारा नगर निगम में दी शिकायत के द्वारा खुलासा हुआ है। इस अवसर पर जब नगर निगम के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नगर निगम में शिकायत आ चुकी है उसके आधार पर जल्दी से जल्द कार्रवाई की जाएगी।



