रामा मंडी के वार्ड-12 में नेशनल एवेन्यू पार्क में पानी के नए ट्यूबवेल का किया उद्घाटन, अब नहीं होगी पानी की दिक्कत :-विधायक रमन अरोड़ा

जालंधर 29 फरवरी (विष्णु) वार्ड नम्बर-12 रामा मंडी में पड़ते नेशनल एवेन्यू पार्क में पानी के नए ट्यूबवेल का उद्घाटन विधायक रमन अरोड़ा ने वीरवार शाम को इलाक़ा निवासियों से करवाया।
इस मौके विधायक रमन अरोड़ा के साथ आप वॉलिंटियर व इलाका इंचार्ज गौरव अरोड़ा, विक्की तुलसी, शमशेर सिंह (खैहरा), हनी भाटिया, नगर निगम से करण दत्ता (एस.डी.ओ), जगदेव (जे.ई) इत्यादि मौजूद रहे।इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि 16 लाख की लागत से नेशनल एवेन्यू पार्क में पानी के नए ट्यूबवेल लगने से आस-पास के इलाका निवासियों को पानी की दिक्कत नही होंगी।उन्होंने कहा कि सेंट्रल हलके के शहर वासियों को गर्मी के मौसम में पीने वाले साफ पानी की कमी नहीं आने दी जाएगी।विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि जिस तरह क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान हुआ है, उसी तरह सीवरेज, नालियों और गलियों के लंबित कार्य भी आने वाले दिनों में पूरे करवा लिए जाएंगे।
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, उनकी सोच विकास की है और हर क्षेत्र, हर वर्ग के हितों को लेकर वह दृढ़ संकल्पित हैं।उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों के सहयोग से ही क्षेत्र का विकास संभव है। पीने के पानी और सीवरेज की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा है। इस मौके पर गुरुबचन सिंह मक्कर, जसबीर सिंह, सतनाम सिंह मक्कड़, हरभजन सिंह, डॉक्टर संधू, सुखदेव सिंह, परमजीत सिंह, हरजोत सिंह हर्जी, गुरचरण सिंह, अवतार सिंह, जोगा सिंह मक्कर, अग्रेंज सिंह, अमरजीत सिंह, शेकी मक्कर, जसवंत सिंह इत्यादि इलाका निवासी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *