

जालंधर 8 अप्रैल (विष्णु) जालंधर में शास्त्री मार्केट चौक में सोमवार की देर रात को 12:30 से 1:00 के बीच भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री व सीनियर लीडर मनोरंजन कालिया के घर पर धमाका हुआ। इस धमाके से ग्रेनेड अटैक की आशंका जताई जा रही है। मनोरंजन कालिया का घर थाना नंबर 3 से 100 मीटर की दूरी पर ही स्थित है जहां पर वारदात को अंजाम दिया गया। भाजपा नेता के घर पर अटैक की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने भाजपा नेता के घर सहित पूरे इलाके के
सीसीटीवी कैमरे चेक करने शुरू कर दिए हैं। जेसीबी इन्वेस्टिगेशन मनप्रीत सिंह ढिल्लों अपनी टीम के साथ मामले की जांच कर रहे हैं।ही इस वारदात की सूचना मिलते ही भाजपा के पूर्व विधायक शीतल अंग्रल और जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने बताया कि उनके द्वारा अंदर की सीसीटीवी चेक की गई है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि ई-रिक्शा पर सवार होकर हमलावर आए थे। जिन्होंने पहले घर के बाहर से एक चक्कर लगाया और फिर घर में घर में ग्रेनेड नुमा चीज फेंक दी। वहीं उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था के बिगड़ते हुए हालातो से साफ जाहिर हो रहा है कि यहां पर कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है। हालांकि सरकार जो दावे करती है कि पंजाब बदल रहा है लेकिन यह बदलाव सबको ही दिख रहा है किस तरह का बदलाव पंजाब में आ गया है।

: भाजपा के जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा
मौके पर पहुंचे acp सुखविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें 1:15 बजे के करीब कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि मनोरंजन कालिया के घर पर धमाका हुआ है। मौके पर पहुंच कर जांच की तो मैन गेट के पास धमाके के निशान जरूर मिले हैं। जिसकी जांच के लिए फोरेंसिक टीमों को भी मौके पर बुला लिया गया है।

