तेज रफ्तार कार ने तीन वर्षीय बालक को कुचला मौके पर मौत, आरोपी फरार कार बरामद

जालंधर के किशनपुरा चौक के पास सोमवार सुबह एक सफेद रंग की तेज रफ्तार गाड़ी ने 3 साल के बच्चे को कुचल दिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान त्रिपुर (3) के रूप में हुई है। पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि बच्चों के मुंडन के लिए आज वह धार्मिक स्थल पर जाने लगे थे। सभी लोग घर के बाहर खड़े हुए थे तभी एक तेज रफ्तार कर आए जिसे कुत्ते को कुचल दिया था। परिवार का ध्यान कुत्ते की तरफ गया तभी देखा तो उनके बच्चे को भी उसी कार चालक ने कुचल दिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पारिवारिक सदस्य सोमनाथ ने बताया कि वह बच्चों के साथ खेल रहा था। तभी एक सफेद रंग की गाड़ी तेज रफ्तार आई। जिसको रोकना का भी इशारा किया गया लेकिन उसने कर लो की भी फिर तेज भागने लगा तो इतने में बच्चा उसके टायर के नीचे आ गया। वहीं उन्होंने दावा किया की गाड़ी का नंबर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस को हादसे की सूचना दे दी गई है। उन्होंने जल्दी आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस को बाहर लगाई है।
मृतक की दादी अमरजीत कौर ने बताया कि वह सुबह घर में हीj मौजूद थी। आज बच्चों के मुंडन के लिए वह सब लोग इकट्ठा होकर धार्मिक स्थल पर जाने वाले थे। एकदम से बाहर से जब शोर आने लगा तो बाहर जाकर देखा कि गाड़ी चालक ने बच्चे को कुचल दिया था।
मौके पर पहुंचे थाना रामा मंडी के एएसआई बलकरण सिंह ने बताया कि उन्हें किशनपुरा चौक के पास सड़क हादसे की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। मामले की जांच के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *