

जालंधर 4 मई (विष्णु) लड़ाई झगड़े के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से नाराज लोगों ने आज थाना नंबर 7 का घेराव किया। घेराव कर रहे लोगों का आरोप है पुलिस जानबूझकर आरोपियों को पकड़ नहीं रही है और जबरन राजी नामा के लिए दबाव बना रही है। गांव सुभाना के सरपंच मलकीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके परिचित को 12 अप्रैल को कुछ लोगों ने हमला कर घायल किया था जिसकी शिकायत देने के बावजूद भी पुलिस द्वारा आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि शिकायतकर्ता को ही राजीनामा के लिए दबाव बना रही है। आज भी शिकायतकर्ता विजय कुमार पुत्र नत्थाराम निवासी खुरला कॉलोनी अपनी शिकायत हेतु थाने पहुंचे तो SHO मैडम ने दुर्व्यवहार करते हुए कहा कि यह कोई पिकनिक स्पॉट है , रोज-रोज आ जाते हो बोलकर शिकायतकर्ता को धमकाना शुरू कर दिया जैसे ही शिकायतकर्ता ने सरपंच मलकीत को फोन पर यह सब बात बताई ओर ही सरपंच मलकीत अपने साथियों साथ थाने पहुंचे तो थाने में तैनात SHO मैडम ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया। जैसे ही थाने में हंगामा होने की सूचना एसीपी को मिली तो तुरंत थाने पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को शांत करवाया और कार्रवाई करने का भरोसा दिया। सरपंच मलकीत सिंह ने बताया कि वह आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं उनके साथ ही ऐसा व्यवहार होता है तो आम लोगों के साथ कैसा व्यवहार होता होगा सरपंच मलकीत सिंह ने पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि लोगों से दुर्व्यवहार करने वाले SHO को तुरंत बदला जाए। उधर थाने में तैनात SHO अन्नू ने बताया कि उन पर लगे सारे आरोप निराधार है और आरोपियों पर बनती कार्रवाई की जाएगी।

