



श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल द्वारा 20 तारीख दिन रविवार सुबह 6:00 से 7:00 बजे विशाल प्रभात फेरी का आयोजन ट्रांसपोर्ट नगर नजदीक बुलंदपुर गौ धाम से निकाली जाएगी यह प्रभात फेरी गौ माता की परिक्रमा करते हुए गौ धाम में ही संपन्न होगी और इसके बाद गौर हरि संकीर्तन मंडल की ओर से गौ माता की सेवा का जो इन सभी सेवादारों ने संकल्प लिया हुआ है इस संकल्प के अनुसार यह सभी गौ माता के लिए उनके चारा गुड़ दलिया चाकर आदि की व्यवस्था भी सभा के मेंबर करेंगे इस शुभ अवसर पर आप सभी इस प्रभात फेरी के साथ-साथ गौ सेवा करने के सौभाग्य से कदापि वंचित न रहे हमारे शास्त्र बताते हैं कि गौ माता में तेंतीस करोड़ देवी देवताओं का वास होता है और उनकी सेवा से सभी देवताओं की सेवा का पुण्य प्राप्त होता है और सभा के अध्यक्ष सनी दुआ ने समस्त सनातनियों और शहर वासियों से प्रार्थना की है की आप सभी इस चातुर्मास में यह गौ सेवा के साथ साथ हरिकथा हरिनाम संकीर्तन अवश्य करें।

![]()






