

जालंधर 2 अगस्त (विष्णु) गत दिवस बस्ती बाबा खेल थाने के अंतर्गत पढ़ने पन्नू बिहार में सोनू सिलेंडर वाला पर हुए जानलेवा हमले के करीब एक सप्ताह बीतने पर भी पुलिस मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हो रही है। पुलिस ने सात आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है लेकिन मुख्य आरोपी गगन वर्मा नामक युवक पर कोई पर्चा दर्ज नहीं किया है। निजी अस्पताल में उपचारधीन अनिल कुमार सोनू पुत्र सुदेश कुमार 234 कमल विहार बस्ती पीरदाद ने आरोप लगाते हुए पुलिस पर मुख्य आरोपी गगन वर्मा पर मामला दर्ज न करके बचाने का आरोप लगाया है। अनिल कुमार सोनू ने बताया कि मुख्य हमले का आरोपी गगन वर्मा है और उसी के कहने पर उसकी गैंग ने हमला किया है। अनिल कुमार सोनू ने बताया कि पुलिस ने आनंन फानंन में मनी बांगर, गौरी,रिषि, सोमा,सुनील, लखा, आकाश लुंबाना,के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है लेकिन पुलिस ने अभी तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल नहीं की है। अनिल कुमार सोनू ने यह भी आरोप लगाया है कि गगन वर्मा जालंधर में तैनात एक पुलिस अफसर का भाई है इसी वजह से पुलिस वाले इसकी मदद करके आरोपी को बचा रहे हैं। अनिल कुमार सोनू ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि मुख्य आरोपी गगन वर्मा पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार की जाए। गौरतलब है कि 25 जुलाई को रात 10:30 के करीब अनिल कुमार सोनू पन्नू बिहार में स्थित अपने ऑफिस में बैठे थे इस दौरान करीब एक दर्जन से ज्यादा हमलावरों ने उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया ।


