

जालंधर :- आज जालंधर के पूरनपुर मे हिंदुस्तान शिवसेना की तरफ से जिला चेयरमैन रुस्तम भारद्वाज की अध्यक्षता मे एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें पंजाब चेयरमैन कपिल भारद्वाज, पंजाब प्रधान विनय कपूर, युवा पंजाब चेयरमैन नवी तलवाड़, हिन्दू नेता संदीप पाहवा, मीडिया इंचार्ज रोहित अरोड़ा विशेष रूप मे पहुँचे | इस मोके हिंदुस्तान के सभी कार्यकर्ताओं ने मिल कर आतंकवाद का सफाया करने वाले महानायक शहीद जनरल अरुणकुमार श्रीधर वैद्य को फूल माला अर्पित करके श्रदांजली दी | इस मोके पंजाब प्रधान विनय कपूर और चेयरमैन कपिल भारद्वाज ने कहा की आज अगर हम पंजाब मे अमन शांति से रह रहे है जा घूम रहे है तो वो ऐसे महानायको की ही देन है | उन्होंने कहा की जल्द अभी भी कुछ गर्मख्याल वाले लोग आये दिन पंजाब का माहौल खराब करने की नियत से हिन्दू मंदिरो के बाहर खालिस्तान के नारे लिखते है जो बहुत निंदनीय है लेकिन हिंदुस्तान शिवसेना पंजाब की अमन शांति कभी भंग नहीं होने देगी और ऐसे लोगों को हमेशा मुहतोड़ जवाब देती रहेगी | कपिल और विनय ने कहा की बहुत जल्द जालंधर से आदमपुर तक एक आतकवाद मुर्दाबाद मार्च निकाला जाएगा और देशीविरोधी लोगों के खिलाफ एक बड़ा जनसेलाब लेकर इनका विरोध किया जाएगा | इस मोके विकाश जोशी, आयुष, लव, और बाकि शिवसैनिक मजूद थे |


