

फगवाड़ा 16 अगस्त (विष्णु) दैनिक उत्तम हिन्दू अखबार के ब्यूरो चीफ अमर पासी को फगवाड़ा के डा. अंबेडकर आडिटोरियम में आयोजित 79वें स्वतंत्रता दिवस के राजकीय समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। अमर पासी जो कि डीडी पंजाब पत्रिका और इसी नाम के सोशल मीडिया चैनल के मुख्य संपादक भी हैं, उन्हें यह सम्मान एडीसी डा. अक्षिता गुप्ता एवं एस.पी. फगवाड़ा गुरमीत कौर की तरफ से शहर में सक्रिय एक महिलाओं के लूटपाट करने वाले गिरोह को पकड़वाने में निभाई गई मुख्य भूमिका के लिये प्रदान किया गया। पत्रकार अमर पासी ने बताया कि महिलाओं का एक गिरोह अक्सर फगवाड़ा तथा आसपास के इलाकों में पिछले लंबे समय से सक्रिय था। जो कि एक सफेद कार में अक्सर वारदातों को अंजाम देकर गायब हो जाता था। गत 12 जुलाई को यही औरतों का गिरोह एक सफेद कार में फगवाड़ा के बस स्टैंड पर शिकार की तलाश में मौजूद था तो उनके एक गुप्त सूत्र ने उन्हें सूचित किया। तब उन्होंने एसपी रुपिंदर कौर भट्टी को इस संबंध में सूचना दी। जिस पर तुरंत पुलिस टीम बस स्टैंड के नजदीक स्थित एक जिम के समीप पहुंची जहां वह सफेद कार खड़ी थी। जब पुलिस गिरोह को दबोचने के लिये आगे बढ़ी तो कार चालक ने कार को मौके से भगा लिया। इस दौरान थाना सिटी इंचार्ज उषा रानी बाल-बाल बची परन्तु लुटेरा गिरोह भागने में सफल हो गया। जिसके बाद उन्होंने अपने तौर पर गिरोह की तलाश शुरु कर दी। अमर पासी ने बताया कि उन्हें तब सफलता मिली जब एलपीयू के बाहर मुख्य सडक़ पर वही औरतें नजर आ गई। उन्होंने दोबारा एसपी रुपिन्द्र कौर भट्टी को सूचना दी और लुटेरी महिलाओं को रोके रखा। जो पहले ऑटो में और फिर एक प्राइवेट बस में सवार होकर भागने की फिराक में थी। लेकिन चालकों को उनके बारे में बताने पर वह भागने में नाकाम रहीं। इसी दौरान थाना सिटी इंचार्ज ऊषा रानी के नेतृत्व में एक बार फिर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इस बार इस गिरोह में शामिल महिलाओं को सफलता पूर्वक काबू कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इसी लिये आज उन्हें पुलिस और प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया है। पत्रकार पासी ने कहा कि पत्रकारिता के साथ ही एक जिम्मेवार नागरिक का दायित्व निभाना भी उनका कत्र्वय है, जिसे वे भविष्य में भी सदैव निभाते रहेंगे।
तस्वीर : पत्रकार अमर पासी को सम्मानित करते हुए एडीसी डा. अक्षिता गुप्ता के साथ एस.पी. गुरमीत कौर और मेयर रामपाल उप्पल इत्यादि।

