

जालंधर 24 नवंबर (विष्णु) केंद्रीय विधानसभा जालंधर के आप विधायक रमन अरोड़ा द्वारा अपने निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आते जालंधर के वार्ड नंबर 20 (पुराना 16) के एकता नगर जंज घर में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई।मीटिंग में बिजली विभाग की तरफ से एस.ई. गुलशन चौटानी, एक्सियन अवतार सिंह, एस.डी.ओ सैलेश, जे.ई मुकेश वर्मा मौजूद रहे।इस बैठक में लोगों ने विधायक रमन अरोड़ा को बिजली की अघोषित कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से अवगत से करवाया।इस अवसर पर विधायक रमन अरोड़ा ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में बिजली संबंधी कोई समस्या है तो उसे
प्राथमिकता के आधार पर हल करें और नागरिकों को नियमित रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।उन्होंने कहा कि वार्ड में बिजली संबंधित अधूरे पड़े विकास कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण किया जाए। इस मौके पर एकता नगर वेलफेयर सोसाइटी के सुभाष ठाकुर, नरेशपाल ठाकुर, कुलवंत सिंह, हरीश कुमार राजू, पुष्पिंदर लाली, मनीष शर्मा (ब्लॉक प्रधान), मस्तराम, हरचरण खालसा, जतिंदर, किम्मी डंड, नरिंदर चीनू, संजीव कुमार, चेतन, सैंडी, यमुना प्रसाद, निर्मल सिंह, जतिंदर निक्का, नरेंद्र प्रधान, ज्ञान प्रधान भी मौजूद थे।


