

जालंधर 29 अगस्त (विष्णु) पंजाब सरकार द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का सपना दिन प्रतिदिन खोखले साबित होते जा रहे हैं, ऐसा ही एक मामला जालंधर के नागरा गांव में देखने को मिला जहां एक बिल्डर द्वारा करीब दो कनाल में गेट बंद करके करीब आधा दर्जन कोठीया बनाकर बेचा जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राधा स्वामी
सत्संग घर के बैक साइड फाटक के करीब एक प्रॉपर्टी डीलर द्वारा गली का गेट बंद करके उसके अंदर आधा दर्जन के करीब कोठिया बनाकर पंजाब सरकार को मोटा रगड़ा लगाया जा रहा है। सूत्र यह भी बताते हैं कि नगर निगम के एक अधिकारी का भी संरक्षण प्राप्त है।


