

नेपाली समाज भारत जालंधर में इस वर्ष हरितालिका तीज उत्सव धूमधाम से मनाया गया। नेपाली महिलाओं के प्रमुख सांस्कृतिक त्योहार तीज को उत्सवी ढंग से मनाने के लिए समिति द्वारा एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में स्थानीय नेपाली समाज के सदस्यों, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों एवं विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में नृत्य-गीत, नेपाली प्रामपारीक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं समूह नृत्य के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत में रहने वाले नेपाली समुदाय के बीच आपसी एकता, संस्कृति और परंपराओं का संरक्षण एवं संवर्धन करना था।
नेपाली समाज भारत जिला समिति जालंधर समस्त समुदाय को इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु सादर आमंत्रित करती है ताकि हमारी नेपाली कल्चर सांस्कृतिक और सामाजिक एकता और सुदृढ़ हो सके।
नेपाली समाज भारत कमेटी के सदस्य गोविंदा जीसी ने बताया कि पिछले 20 साल से हर साल तीज का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस दौरान कल से ही महिलाओं ने व्रत रखा हुआ है। आज तीज का फंक्शन पूरा करके इस व्रत को पूरा करेंगे। यह प्रोग्राम सुबह 12:00 बजे से शुरू होकर शाम के 6:00 बजे तक चला है। जोकि सोडल रोड पर प्रीत नगर स्थित संजोग पैलेस में महिलाओं का तीज का त्यौहार मनाया गया। उन्होंने बताया कि इस इस समारोह में हर तरह का प्रबंध किया गया। महिलाओं के मनोरंजन से लेकर खाने-पीने तक का बढ़िया प्रबंध समिति की तरफ से किया गया। उन्होंने बताया कि इस समारोह में समाज सहित अन्य प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

