



जालंधर:- बीती रात को जालंधर के मॉडल टाउन में पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह केपी बेटे की सड़क हादसा में मौत के मामले को लेकर पारिवारिक सदस्यों का बयान सामने आया है। जिसमें पारिवारिक सदस्य अमरीक सिंह ने बताया कि यह हादसा 10:30 के 11:00 के बीच रात को हुआ है। लेकिन 500 मीटर की दूरी पर स्थित थाना 6 के एसएचओ रात को ढाई बजे करीब हादसे के चार घंटे लेट घर पर पहुंचे। अमरीक सिंह ने बताया कि देर रात को घर के नौकर हरि के फोन पर रिची ने फोन करवाया था जब उनका हादसा हुआ। तभी महेंद्र सिंह केपी खुद पारिवारिक सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से रिची को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया। लेकिन डॉक्टर द्वारा वहां पर इलाज दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि रिची की बहन और उनके रिश्तेदार विदेश में रहते हैं। जिनके आने के बाद ही अगली अंतिम संस्कार किया जाएगा।
*******************************
क्राइम सीन पर जायजा लेने के लिए पहुंचे डीसीपी नरेश डोगरा
– एफआईआर दर्ज करके जल्द ही हादसे के स्पष्ट कारण को लाया जाएगा सामने
बीती रात को जालंधर में पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह बेटे की हादसे मैं मौत के मामले को लेकर क्राइम सीन का जायजा लेने के लिए डीसीपी नरेश डोगरा खुद मौके पर पहुंचे हैं। मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी ने बताया कि देर रात को सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम में मौके पर पहुंच गई थी। उन्होंने कहा कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि चार गाड़ियों में टक्कर हुई है। उन्होंने कहा कि तीन गाड़ियां मौके पर राउंड ऑफ कर ली गई है चौथी को ट्रेस किया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि इस हादसे में ग्रैंड विटारा में मौजूद पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हुए हैं और दूसरी तरफ फॉर्च्यूनर में मौजूद महेंद्र सिंह केपी के बेटे रिची की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज करके मामले को ट्रेस किया जाएगा और जिसकी भी गलती होगी उसे पर कार्रवाई की जाएगी।
![]()






