मैने ज़ालिम तेरा क्या बिगाड़ा …. शिव राम कला मंच द्वारा रामलीला का शुभारंभ,रावण अत्याचार और श्रवण कुमार नाइट से शुभारम्भ

जालंधर 23 सितंबर  शिव राम कला मंच (रजि ), श्री राम लीला कमेटी, मॉडल हाउस द्वारा श्रवण कुमार नाइट के साथ रामलीला का शुभारंभ किया गया।  पंडित बृजमोहन शास्त्री ने पूजा अर्चना करवाई I पूजा उपरांत श्री राजा राम चंद्र की जय मनाओ आज आरती के साथ नाइट की शुरुआत की गई।  रावण ( जगदीश बिट्टा) द्वारा भगवान शिव (कपिल कोहली) की कठोर तपस्या करके उनसे अमर होने का वरदान प्राप्त किया व इसी घमंड के कारण रावण अत्याचार करने लगा। रावण द्वारा वेदवती ( कार्तिक) को उत्पीड़न किया जाता है उत्पीड़न से दुखी वेदवती समाधि ले लेती हैं। नाइट का शुभारंभ मुख्यातिथि श्री ओंकार राजीव टिक्का व एस एच ओ भार्गव कैंप श्री मोहन लाल ने किया। श्रवण (कार्तिक ) द्वारा अपने माता ज्ञानवती  (दानिश  व पिता शान्तवन (सचित शर्मा) के गुरु वशिष्ठ ( मुल्ख राज)  द्वारा बताए अन्धे होने का कारण करके उन्हें तीर्थ यात्रा पर लेकर जाता है। वहां सरयू नदी के किनारे उन्हें जल की तृष्णा होती है जिस पर श्रवण जल लेने के लिए नदी तट पर आता है। उधर राजा दशरथ ( प्रदीप बीटी)  अपने राज में जंगली जीवें की रक्षा के लिए जंगल मे विचरते है वह शिकार के लिए बाण छोड़ते है जो श्रवण को जाकर लगता है , श्रवण (कार्तिक ) द्वारा बेहतरीन अदाकारी से पंडाल में बैठे भगतजन अश्रुपूरित हो गए।  प्ले बैक सिंगर स प्रितपाल सिंह द्वारा गाये गीत सेवा करके कर्म कमाऊ व  मैंने ज़ालिम तेरा क्या बिगाड़ा तीर सीने में जो तूने मारा, पर भगतजन अपने आँसू ना रोक सके। बहुत ही मार्मिक दृश्य शिव राम कला मंच के कलाकारों द्वारा डायरेक्टर धीरज कुमार की देख रेख में पेश किया गए। दशरथ, श्रवण की मौत उपरांत जल लेकर श्रवण के माता पिता के पास जाता है, जब माता ज्ञानवती  व पिता शान्तवन को श्रवण की मौत का कारण पता चलता है तो वह राजा दशरथ को श्राप देते है कि जैसे वह अपने पुत्र के वियोग में तड़प तड़प कर मर रहे है एक दिन वह भी अपने पुत्र के वियोग में तड़प तड़प कर मरेगा ओर मरते समय एक भी पुत्र उसके पास नही होगा। इसी श्राप तक पहली नाइट की समाप्ति आरती के साथ की गई।
इस अवसर पर पार्षद पति श्री ओंकार राजीव टिक्का, एस एच ओ थाना भार्गव कैंप श्री मोहन लाल, श्री कपिल कोहली, श्री अशोक चौहान, श्री हरिंद्र शर्मा, ब्लाक प्रधान आप श्री नवीन सोनी, चेयरमैन श्री हरजीवन गोगना, संस्थापक व अध्यक्ष श्री रजनीश कुमार, डायरेक्टर धीरज सहगल, महासचिव कुलविंदर सिंह हीरा, कोषाध्यक्ष श्री विशाल भल्ला, उप चेयरमैन श्री नरेन्द्र भगत, संयुक्त सचिव श्री शिवम कालिया, स्टेज सचिव श्री प्रियव्रत शास्त्री, प्रोमट डायरेक्टर कार्तिक, जगदीश बिट्टा, प्रदीप बी टी, प्ले बैक सिंगर प्रितपाल सिंह,लवी सिंह, अमनदीप हैरी, दीप अरोड़ा, सचित शर्मा, मिकुल शर्मा, शुभम भगत, गुरदास बोलीना, स्नूपी सिंह, दमनीत सिंह, मानव, दानिश, हृदय, अमन, प्रिंस, मनजीत कुमार टिमसन, अमित टिंकू, शुभम पेंटर, नितक वर्मा, विवेक कुमार, विशाल कुमार, म्यूजिक डायरेक्टर विनय वर्मा आदि उपस्थित थे

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *