राधे राधे, जपो चले, आएंगे बिहारी, संकीर्तन में झूमे एल्डिको ग्रीन्स निवासी -सनी दुआ

श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल की ओर से कार्तिक मास की शुभ मंगलमय पावन भेला में प्रभातफेरी का भव्य आयोजन श्री संजय गुलाटी जी के निवास स्थान एल्डिको ग्रीन्स में किया गया संकीर्तन का शुभारंभ सनी दुआ, विपुल सिसोदिया, गोबिंद शर्मा, दीपक शर्मा, यानकील कोहली, नीरज कोहली, निताई प्रभु ने मंगला चरण, गुरु वंदना, वैष्णव वंदना, पंचतत्व से किया
प्रभातफेरी में पालकी की सेवा जतिन नागपाल, सागर प्रभु, रजत भल्ला, की ओर से की गई
प्रभातफेरी गुलाटी निवास से होती हुई नरेश मेहरा, डॉ रवि सेठ, राकेश शर्मा, सोहेल गुप्ता, गोपाल जी, सरबजीत सिंह, भूपिंदर धवन, प्रशांत शर्मा, डॉ धवन, नरेश सरना, रमेश महाजन, अश्विनी महाजन, कविता मल्होत्रा के निवास स्थान पर होती हुई संजय गुलाटी जी के निवास स्थान पर ही विश्राम हुई संपूर्ण कॉलोनी निवासियों में प्रभातफेरी को लेकर बहुत उत्साह देखने को मिला सभी भक्तों ने प्रभात फेरी का ज़ोर शोर से भव्य पुष्प वर्षों, रंगोली सजाकर, अथवा पटाखे, अनार, फुलझड़ी, जलाकर स्वागत किया और अंत में सभी के लिए प्रसाद की व्यवस्था भी की गई कुलदीप मेहता ने राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी का संकीर्तन करते हुए सभी भक्तों को आनंदित किया और गौरव कोहली ने राधा श्री राधा श्री राधा राधा नाम का संकीर्तन करते हुए सभी भक्तों को खूब नृत्य करवाया नीरज कोहली ने गोबिंद चले आओ, गोपाल चले आओ, का संकीर्तन करते हुए हरे कृष्ण महामंत्र की उच्च ध्वनि गाते हुए सभी को झूमने पर विवश किया अश्विनी सेठी ने कृपा करो श्याम प्यारी, दया करो हे राधे प्यारी का संकीर्तन करते हुए अंत में महामंत्र के साथ प्रभात फेरी को विश्राम दिया इस अवसर पर कुलदीप मेहता, सनी दुआ, नीरज कोहली, दीपक शर्मा, वासु नागपाल, लक्की शर्मा, सागर प्रभु, आकाश मल्होत्रा, सलिल कुमार, संदीप शर्मा, शिवम् चोपड़ा, जतिन नागपाल, जतिंदर मोहन, विपुल सिसोदिया, आदित्य मग्गो, गौरक्ष दुआ, परवीन कोहली, विक्की सहदेव, हसन सोनी,
हरीश चौहान, सत्यम शर्मा, राहुल शर्मा, प्रवेश प्रभु, तापस प्रभु, जगन्नाथ प्रभु, शशिची दास, नवयुग दास, सक्षम दास, लक्की शर्मा

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *