

जालंधर मॉडल हाउस में स्थित लाली मोबाइल हाउस में देर रात वीरवार को चोरों ने तीसरी मंजिल से दरवाजा तोड़कर दुकान के अंदर रखे मोबाइल, नगदी और LED चुरा ली। सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
मोबाइल, नगदी और LED टीवी भी ले गए चोर

लाली मोबाइल हाउस के मालिक कृष्ण लाल अरोड़ा और उनके बेटे अमित अरोड़ा ने बताया कि कल उनकी दुकान से पुराने मोबाइल जो ग्राहक ठीक कराने के लिए देकर गए थे वह चोरी हो गए हैं। इसी के साथ गले में रखे करीब 5000 की नगदी और दुकान के अंदर लगी 40 इंच की बड़ी LED भी साथ ले गए।
पुलिस जांच में जुटी
इस सारी घटना की सूचना थाना भार्गव कैंप की पुलिस को दे दी गई है। मौके पर आकर पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ली और शिकायत भी दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
3 साल पहले भी हुई थी चोरी
कृष्ण लाल अरोड़ा ने बताया कि 3 साल पहले भी उनकी दुकान में चोरी हुई थी उसके बाद उन्होंने दुकान के अंदर नए मोबाइल रखना बंद कर दिए और जब रात को दुकान बंद करके घर जाते तो सारे मोबाइल अपने साथ ले जाते थे। लेकिन ग्राहकों के मोबाइल दुकान के अंदर ही पड़े होते थे।

