

सर्व धर्म ख़्वाजा मंदिर के गद्दीनशीन सूफ़ी राज जैन जी के पर्यास से पंजाब में पहली बार दिखाई गई वीआर कर्बला । यह कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक चला जिसमें डेढ़ सौ से 200 लोगों ने भाग लेकर अपने ज्ञान को बढ़ाया और
इंसानियत के बारे में जाना। लोगों ने कहा की अब तक सिर्फ सुना था मगर आज वीआर देखने के बाद हम इमाम ए हुसैन के साथ और भी ज्यादा अक़ीदत से जुड़ गए उनके इस
महा बलिदान को वीआर में देखने के बाद उस दर्द को हमने खुद में महसूस किया।


मौला हुसैन का इंसानियत के लिए दिया गया बलिदान देख कर हमारे मन में उनके प्रति सम्मान और श्रद्धा बड़ गई है ।

