सीवरेज जाम की समस्या को लेकर सड़क पर उतरे दुकानदार, सीवरेज जाम समस्या होगा जल्द हल:- विधायक पुत्र राजन अरोड़ा

जालंधर सेंट्रल हल्के के आतर्गत आते कादे शाह चौक के दुकानदारों की ओर से सीवरेज जाम व गंदगी से आहत होकर प्रशासन के प्रति रोष जाहिर किया l रोष जाहिर करते हुए कपड़ा मार्किट एसोसिएशन के सदस्य व दुकानदार अमरजीत सिंह,अरुण कुमार नें बताया की वह लगभग 2 माह से सीवरेज जाम व गंदगी की समस्या से आहत हे l इस बारे विधायक रमन अरोड़ा के बेटे व विधायक क़ो कई बार कहा जा चूका है l
लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, हऱ बार भरोसा ही मिला है l जिससे आहत हो हमे सड़को पर उतरना पड़ रहा है l क्योंकि गंदगी के कारण बीमारिया फैलने का डर सताने लगा है lवही मच्छरौ के कारण मलेरिया व डेंगू फैलने का भी डर सताने लगा है l उनकी विधायक व निगम प्रशासन से मांगा की समस्या का जल्द से जल्द हल किया जाए
 उधर दूसरी तरफ विधायक रमन अरोड़ा के बेटे राजन अरोड़ा ने कहा कि लोगो की समस्या का निदान किया जा रहा है l पिछले एक माह में तीन से चार बार सफाई करवाई जा चुकी है l वहीं जल्द ही सुपर सक्शन मशीन के माध्यम से भी सफाई करवाई जाएगी l वह जनता के साथ हैं, कुछ शरारती तत्व माहौल खराब करना चाहते हैं, लेकिन वह जनता के साथ है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *