

जालंधर 15 अक्टूबर (विष्णु) केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र जालंधर के आप विधायक रमन अरोड़ा ने रविवार को रामा मंडी वार्ड नम्बर 9 स्थित अमरदीप संदल (कीनु) के कार्यालय में 130 से अधिक बजुर्ग, बेसहारा, विधवा और दिव्यांग लाभार्थियों को मासिक पेंशन सबंधी पेंशन कार्ड सौंपे।इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में आप सरकार राज्य के भविष्य व सर्वपक्षीय विकास के लिए वचनबद्ध है।विधायक अरोड़ा अरोड़ा ने कहा कि सेंट्रल हलके में सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता लोगों तक पहुँचाई जाएगी। और कहा कि सेंट्रल हलके के इलाका में विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार शहरों में अपने नागिरकों के लिए कई नई योजनाएं ले कर आए रही हैं।


