

- जालंधर 14 नवंबर (विष्णु)स्थानीय नकोदर रोड पर पड़ती देओल नगर इलाके के लोग पिछले दो दिनों से पीने वाले पानी की कमी से जूझ रहे है। इलाके में पहले सवेरे 10:00 बजे तक और दोपहर को 12:00 से 2:00 तक और रात को शाम 5 बजे से 10 बजे तक पानी आता था। लेकिन अब पिछले दो दिनों से सवेरे 9:00 बजे ही पानी बंद कर दिया जाता है और दोपहर का पानी भी बंद कर दिया गया है और रात को भी पानी का समय 10 बजे की बजाय 9 बजे कर दिया गया है। लोगों का कहना है कि सुबह 9:00 बजे पानी जाने के बाद फिर शाम को 5:00 बजे ही पानी की सप्लाई शुरू होती है जिस कारण दिन भर लोगों को पानी की परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिन लोगों के घरों में पानी की टंकियां छोटी है शाम होते-होते उनकी टंकियां खाली हो जाती है और उनको पानी के लिए एक दूसरे के घरों में जाना पड़ता है। इलाके के लोगों अमन कुमार, मुकेश कुमार,विजय कुमार, राजेश कुमार, राजीव कुमार, दलजीत कुमार, संजीव शर्मा आदि ने बताया कि पहले सवेरे 10:00 बजे तक पानी आता था, लेकिन अब पिछले दो दिनों से पानी की सप्लाई सुबह 9:00 बजे ही बंद हो जाती है जबकि अब ठंडक का मौसम आने से लोग सुबह देरी से जागते हैं लेकिन जब दफ्तर जाने का टाइम होता है तो उस समय पानी भी गुल हो जाता है इसी तरह लोगों को पहले दोपहर 12 बजे से 2:00 तक भी पानी मिलता था लेकिन अब वह सप्लाई भी बंद कर दी गई है और रात को भी एक घंटे पहले ही पानी बंद कर दिया जाता है।इस संबंधी लोगों ने इलाके के पार्षद वरेश मिंटू को भी बताया है लेकिन उनको बताने के बावजूद भी अभी तक पानी की सप्लाई ज्यो की त्यों बनी हुई है और लोगों को पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि एक तरफ तो आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों को 24 घंटे पानी देने के वायदे कर रही है लेकिन अभी चुनावों से पहले ही लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है लोगों ने इलाका पार्षद वरेश मिंटू से मांग करते हुए कहा कि दोपहर का पानी बेशक बंद कर दिया जाए परंतु सवेरे के पानी की सप्लाई 10:00 बजे तक की जाए ताकि लोगों को सुबह पानी संबंधी कोई परेशानी न जेल नहीं पड़े।

