



जालंधर: वार्ड नंबर 83 के अंतर्गत आते शिव नगर, न्यू शिव नगर से बरियाना रेलवे लाइनों के पास मंगलवार को समाज सेविका रुपिंदर कौर गिल और करतार सिंह बिल्ला ने लोगों की समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए सफाई का काम करवाया।
वार्ड के लोगों को पिछले कई महीनो से रेलवे लाइनों के पास सफाई को लेकर कई तरह की समस्या आती थी। वहां पर कूड़े के बड़े-बड़े ढेर लगने से जंगली जड़ी बूटियां उगने लगी थी। जिससे जहरीले जानवर वहां पर पनपने लगे थें। इस संबंध में इलाका निवासी कई बार नगर निगम में जाकर लिखित में शिकायत भी
देकर आए थे। लेकिन फिर भी निगम की ओर से कोई उचित कदम नहीं उठाया गया। जिसके बाद आज रुपिंदर कौर गिल और करतार सिंह बिल्ला ने अपने खर्चे पर जेसीबी मंगवा कर इलाके की सफाई का काम करवाया।
देकर आए थे। लेकिन फिर भी निगम की ओर से कोई उचित कदम नहीं उठाया गया। जिसके बाद आज रुपिंदर कौर गिल और करतार सिंह बिल्ला ने अपने खर्चे पर जेसीबी मंगवा कर इलाके की सफाई का काम करवाया।बता दें कि रुपिंदर कौर गिल के पति अकाली दल से पिछले कई सालों से वार्ड की सेवा कर रहे हैं। इलाके में जब कभी भी पानी की समस्या आई थी तो वह अपने खर्चे पर लोगों को पीने के पानी के टैंकर उपलब्ध करवाते थे।
![]()






