जालंधर:-विधायक रमन अरोड़ा ने रामा मंडी में पड़ते कई जगह पर बंद सीवरज को सही करने की निगम अधिकारियों को निर्देश दिए।विधायक रमन अरोड़ा ने निगम के सीवरज के जे.ई, एस.डी.ओ, एक्स.ई.एन एवं संबंधित अधिकारियों को रामा मंडी के पड़ते बाबा बुड्ढा जी नगर की गली नंबर 1 से लेकर गली नंबर 4 तक, रामा मंडी की मीट मार्केट, वाल्मीकि मोहल्ला, एकता नगर फेस 1 एवं फेस 2 की सभी गालियों एवं जगह का पैदल दौरा करवाया।इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि यहां के लोगों द्वारा मुझे बताया गया कि यहां की सीवरज कई दिनों से बंद पड़े है, पर निगम के अधिकारी समय पर सीवरज की समस्या को सही करने नहीं आते।विधायक रमन अरोड़ा ने ना कोई देरी किए बिना निगम के अधिकारियों को फोन कर मौके पर बुलाकर निर्देश देते हुए कहा कि इस समस्या का हल जल्द से जल्द होना चाहिए।विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। हर वार्ड की सभी सड़कें गालियाँ चुस्त-दुरुस्त हों, इसके लिए वे हमेशा फिक्रमंद हैं। क्षेत्र के विकास के लिए जनता कहे या फिर नहीं कहे यह उनकी जवाबदेही में शामिल है।उन्होंने सेंट्रल हलके में हर समस्या को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाने का विश्वास दिलाया।
इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा के साथ आप ववॉलिंटिय विक्की तुलसी भी उपस्थित रहे।