जालंधर 14 दिसंबर (विष्णु) चौकी फोकल पॉइंट के अधीन आते गदईपुर में देर शाम 8 बजे के करीब उस समय अफरा तफरी मच गई। जब पुलिस की चार गाड़िया आकर गदईपुर पुल पर रुकी और गली के अंदर चल रहे दड़े सट्टे की दुकानों पर रेड की। रेड के दौरान पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान राजन पुत्र रमेश निवासी गदईपुर और अशोक कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी गदईपुर के रुप में हुई है। फोकल पाइंट चौकी इंचार्ज अवतार सिंह ने एक दिन पहले ही चार्ज संभाला और रेड करके दड़े सट्टे की दुकानों पर रेड मारी है। चौंकी इंचार्ज अवतार सिंह का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों से 22 हजार के करीब नगदी पकड़ी गई है। दुकान के अंदर कोई कंप्यूटर नहीं लगा हुआ था। लेकिन दड़े सट्टे का काम चल रहा था।
इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। पुलिस की रेड से आसपास खुली अवैघ रुप सेलाटरी स्टाल की दुकानें भी बंद हो गई। सब इंस्पेक्टर अवतार सिंह ने कहा कि वह पहले थाना सदर में तैनात थे। अब उनकी पोस्टिंग फोकल पाइंट चौंकी में की गई है। अपने एरिया में किसी तरह का अवैध कारोबार नहीं होने दिया जाएगा। पकड़े गए दोनों युवकों से गहनता से पूछताछ की जाएगी। किसी भी हालत में दड़े सट्टे व नशे का काम नहीं होने दिया जाएगा।