जालंधर, 16 दिसंबर-जालंधर लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुशील कुमार रिंकू ने केंद्र की मोदी सरकार से पंजाब में अटल भूजल योजना लागू करने की मांग की है। उनकी तरफ से संसद में पूछे गये सवाल के जवाब में केंद्र सरकार ने बताया है कि अटल भूजल योजना को पंजाब में लागू नहीं किया जा रहा, जिस पर आपत्ति जताते हुए रिंकू ने कहा है कि पंजाब एक कृषि प्रधान राज्य है और यहां इतनी महत्वपूर्ण योजना लागू नहीं करना, भू-जल से प्रभावित इस राज्य के साथ अन्याय होगा।
रिंकू ने कहा कि इस योजना के तहत कई कदम उठाए जा रहे हैं ताकि देश भर में गिर रहे भूजल को फिर से सुधारा जा सके। इसके तहत फसली विभिन्नता, कम पानी के इस्तेमाल वाली धान की किस्में, वाटर पाइपलाइन, आधुनिक सिंचाई व्यवस्था, माइक्रो इरीगेशन जैसी तकनीकों का इस्तेमाल करना शामिल है। उन्होंने कहा कि पंजाब एक कृषि प्रधान राज्य है, जिसे देश का अन्नदाता कहा जाता है। मगर इस महत्वपूर्ण योजना से पंजाब को वंचित रखना, एक अन्यायपूर्ण बात है। इसलिए केंद्र सरकार जल्द से जल्द अटल भूजल योजना में पंजाब को भी शामिल करे ताकि यहां लगातार खराब हो रहे भूजल स्तर को सुधारने में मदद मिल सके।
सांसद सुशील रिंकू ने संसद में पूछे अपने सवाल में अटल भूजल योजना के बारे में कई बातें पूछीं थी, जिसमें पंजाब में इस योजना के तहत स्वीकृत हुए फंड्स और उपयोग के बारे में पूछा गया था लेकिन इसके जवाब में केंद्र सरकार ने संसद में कहा है कि अटल भूजल योजना पंजाब में लागू ही नहीं की जा रही। हालांकि केंद्र ने अपने जवाब में कहा है कि पंजाब में जल शक्ति अभियान समेत कई दूसरी योजनाएं चल रही हैं लेकिन अटल भूजल योजना लागू नहीं की गई।