

जालंधर: महानगर में लूटपाट और चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ना शुरू हो गया है। वहीं दिन-दहाड़े एक्टिवा सवार युवकों ने निजी अस्पताल के बाहर गाड़ी के पास खड़े युवकों को निशाना बनाया। इस दौरान एक्टिवा पर सवार होकर आए स्नेचरों ने वहां पर खड़े एक युवक के गले से चेन खीचने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके। जिसके बाद स्नेचरों ने दूसरे युवक को घेर कर वारदात को अंजाम देने की कोशिश की।इस दौरान उक्त युवक स्नेचरों से भिड़ गए। इस हाथापाई में स्नेचर वहां से जान बचाकर भाग गए। इसी दौरान उनका एयर पिस्टल वहां पर गिर गया। वहीं पीड़ितों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची थाना 4 की पुलिस ने एयर पिस्टल को कब्जे में ले लिया है। पीड़ितों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जानकारी देते हुए जश्न ने बताया कि वह अस्पताल के बाहर फोन पर बात कर रहा था। इस दौरान एक्टिवा पर सवार युवक आए और उससे मोबाइल व अन्य सामान छीनने लगे। जिसके बाद जब वह उन युवकों से भिड़ा तो एक्टिवा सवार जान बचाकर वहां से भाग निकले। इस दौरान उनके पास एयर पिस्टल था जोकि वहां पर गिर गया। जश्न ने उक्त एयर पिस्टल को पुलिस के हवाले कर दिया।


