

जालंधर 27 अप्रैल (पंजाब पोस्ट24) पंजाब सरकार द्वारा सूबे में नशा खत्म करने के लिए जहां आए दिन पुलिस पब्लिक मीटिंग हो रही है। लेकिन इसके विपरीत कुछ लोग बिना रोक टोक मेडिकल नशा बेचकर पंजाब के यूथ को बर्बाद करने में लगे है। ऐसा ही एक मामला जालंधर के देओल नगर से सटे तिलक नगर रोड में देखने को मिल रहा है जहां पर एक मेडिकल स्टोर मालिक अपने मेडिकल स्टोर में दवाइयां की आड़ में मेडिकल नशा बेचकर लाखपति बन गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मेडिकल स्टोर है जहाँ पर दवाइयां कम मेडिकल नशा अधिक बिकने का मामला सामने आया है। सूत्र यह भी बताते हैं कि यह दुकानदार आए दिन मेडिकल नशा बेचने के कारण कई बार हवालात की हवा भी खा चुका है लेकिन फिर भी धड़ल्ले से मेडिकल नशा बेच रहा है यहां पर मेडिकल नशा खरीदने वाले नशेड़ी कोड वर्ड में मेडिकल नशा खरीदने हैं।पुलिस सेहत विभाग अपने आंखें बंद कुंभकरनी नींद सोया हुआ है। अब देखना यह है कि पुलिस और स्वास्थ्य विभाग इस पर क्या कार्रवाई करती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा। अगले अंक में मेडिकल नशा बेचकर लाखपति बना मेडिकल स्टोर के मालिक के खिलाफ विस्तार पूर्वक खबरें प्रकाशित की जाएगी और शहर के कौन-कौन से इलाकों में मेडिकल नशा बिक रहा है उसको भी उनका भी पर्दाफाश किया जाएगा।


