

जालन्धर 26 जून (ब्यूरो) : जालन्धर के गांव कंगनिवाल में स्थित टी आर वाटर पार्क में रविवार को लोग भारी गिनती में वहां पूल में मस्ती करने पहुंचे हुए थे। कि तभी वहां हवा में रस्सी के ऊपर साइकिल चला रहे व्यक्ति का संतुलन बिगड़ गया जिससे वह हवा में लटक गया। इस दौरान वहां पर एक व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम की वीडियो बना ली। साथ ही इस वाक्या के बाद तुरंत वहां की मैनेजमेंट ने रेस्क्यू कर उसे बचाया गया। इसमें गौर करने वाली बात यह है कि जो व्यक्ति रस्सी पर साइकिल चला रहा था। उसे ऊपर की रशियों के साथ बांधा हुआ था।


