जालंधर, 12 फरवरी:-लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू की पत्नी वह आम आदमी पार्टी की नेता डॉ सुनीता रिंकू ने आज वार्ड नंबर 42 में आयोजित एक कैंप के दौरान पेंशन लाभपात्रियों को मौके पर ही पेंशन कि दस्तावेज सौंपे पर इसके बाद वह पंजाब सरकार की तरफ से पेंशन प्राप्त कर सकेंगे।उन्होंने बताया कि मान की सरकार पंजाब में लोगों को सरकारी सहुलियतें घरों के नजदीक मुहैया करवाने के लिए लगातार कैंप लगा रही है जिसमें हजारों की तादाद में लोग भाग लेकर सरकारी सेवाएं प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि आज मौके पर ही पेंशन के लिए लोगों द्वारा दाखिल आवेदनों को मौके पर ही स्वीकार करने के बाद दस्तावेज आवेदकों को सौंप गए हैं और जल्द ही उन्हें सरकार की तरफ से पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। उन्होंने बड़ी तादाद में लोगों को इन कैंपों का लाभ लेने का आग्रह किया और कहा कि यह योजना लोगों की सहूलियत के लिए शुरू की गई है और ज्यादा से ज्यादा जन भागीदारी ही इसे सफल बना सकती है।