जालंधर 13 फरवरी (विष्णु) थाना डिवीजन नंबर 5 के अंतर्गत पड़ते बस्ती दानिशमंदा स्थित श्री शनि देव मंदिर को चोरों ने दो सप्ताह में दूसरी बार निशाना बनाने का प्रयास किया l हालांकि इस बार कर कुछ ले जा तो नहीं पाए, लेकिन चोरों द्वारा चोरी का प्रयास अवश्य किया गया। जिस संबंध में पंडित की ओर से पुलिस को सूचना दे दी गई है।पंडित दिलीप कुमार झा ने बताया कि चोरों द्वारा 15 दिनों मे में दूसरी बार मंदिर को निशाना बनाने का प्रयास किया l पहली बार में काफी सामान चोरी कर कर ले गए थे। लेकिन इस बार सामान तो नहीं गायब हुआ लेकिन वह सारा सामान बिखेर कर चले गए l इस संबंध में पुलिस को सूचना दे दी,वही मौके पर पहुंचे पुलिस मुलाजिम ने कहा कि शिकायत आई है व मामले की जांच कर रहे हैं।