विधायक रमन अरोड़ा ने रामा मंडी के इलाका इंचार्ज व आप वॉलिंटियर के साथ की विशेष मीटिंग

जालंधर 1 अप्रैल :-विधायक रमन अरोड़ा ने रामा मंडी के इलाका इंचार्ज व आप वॉलिंटियर के साथ विशेष मीटिंग रामा मंडी में की।मीटिंग में शमशेर सिंह (खैहरा), दीनानाथ प्रधान, अमनदीप संदल (कीनू), बलबीर सिंह (बिट्टू), गौरव अरोड़ा, विक्की तुलसी, मनमोहन सिंह (राजू), हनी भाटिया, हैप्पी बडिंग, प्रवीन पलहवान, जसविंदर सिंह (बिल्ला) उपस्थित रहे।इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि सभी पार्टी के वॉलिंटियर्स व कार्यकर्ताओं ने एम.पी इलेक्शन में आप सरकार की नीतियों को घर-घर तक पहुंचना है।
उन्होंने कहा कि आप सरकार के द्वारा सेंट्रल क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सीवरेज व अन्य विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ काम करवाया जा रहा है। चुनाव के दौरान जो भी लोगों से वादे किए गए थे, उन्हें शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए सभी जरूरी प्रयास किए जा रहे है।विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने विकास के मुद्दे पर आप को वोट दिया है, उन्हें मायूस नहीं होने दिया जाएगा। जालंधर सैंट्रल के अधीन आते सभी वार्डों में आप सरकार विकास के कार्य तीव्र गति से करवा रही है। विकास के नाम पर लोगों से वोट मांगनी है, जो काम पिछली सरकारों ने नहीं किए, उन सभी कार्यो को आप सरकार करवा रही है।विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान व्यापक कदम उठा रहे हैं। इसके तहत जन-जन को उत्तम एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। इस मकसद को पूरा करने में पंजाब में चल रहे आम आदमी क्लीनिक (मोहल्ला क्लिनिक) की बड़ी भूमिका है।उन्होंने कहा कि आज राज्य स्वास्थ्य क्रांति के दौर से गुजर रहा है। सरकार द्वारा शिक्षा का स्तर ऊँचा उठाने के लिए व छात्रों को प्राइवेट स्‍कूलों से अच्‍छी सुविधाएं देने के लिए स्‍कूल ऑफ एमिनेंस खोले जा रहे हैं। अब तक के कार्यकाल में हजारों बेरोजगार युवाओं को नौकरी देकर आप की सरकार ने एक न्य कीर्तिमान स्थापित किया है।उन्होंने कहा कि लोगों के घर-घर तक राशन पहुँचाया जा रहा है। युवा वर्ग को नशों से दूर रखने के लिए खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस मकसद को पूरा करने में पंजाब में चल रहे आम आदमी क्लीनिक (मोहल्ला क्लिनिक) की बड़ी भूमिका है।अब तक के कार्यकाल में हजारों बेरोजगार युवाओं को नौकरी देकर आप की सरकार ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *