जालंधर 4 मार्च:- अक्सर विवादों में रहने वाले भाजपा नेता सरबजीत सिंह मक्कड़ एक बार फिर विवाद में आ गए हैं, इस बार भाजपा नेता पर एनआरआई प्रताप सिंह रायपुर रसूलपुर में रहने वाले ने गंभीर आरोप लगाया है। प्रताप सिंह ने फेसबुक पर लाइव होकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान से कार्रवाई की अपील की है,NRI ने उनकी जमीन से मिट्टी चोरी करने का आरोप लगाते हुए पंजाब सरकार से कार्रवाई की माँग की है। अमेरिका से जालंधर आए NRI प्रताप सिंह ने 1 वर्ष पहले पंजाब सरकार द्वारा आयोजित एनआरआई मिलनी में भाजपा नेता सरबजीत सिंह मक्कड़ पर उनकी जमीन से 10-10 फुट मिट्टी चोरी करने की शिकायत की थी जिसपर AIG NRI जालंधर और माइनिंग अफसर ने खुद गांव रायपुर रसूलपुर जाकर प्रताप सिंह की जमीन की जांच की और प्रताप सिंह की शिकायत सही पाई गई थी इस पर AIG NRI जालंधर और माइनिंग अफसर की रिपोर्ट पर सरबजीत सिंह मक्कड़ और उसके साथियों पर मामला दर्ज करने की सिफारिश की थी लेकिन मोहाली में तैनात बड़े एनआरआई ऑफिसर की मदद के चलते भाजपा नेता सर्वजीत सिंह मक्कड़ पर कोई भी करवाई नही हुई, जिसके चलते एनआरआई प्रताप सिंह ने मोहाली में तैनात उच्च एनआरआई ऑफिसर से मिलकर कई बार सरबजीत सिंह मकड़ के खिलाफ कार्रवाई की विनती की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। भाजपा नेता पर कार्रवाई न होने पर NRI प्रताप सिंह ने तीन चार बार एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल से भी मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की जिस पर मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने लिखती आर्डर करके मोहाली के उच्च अवसर से फोन पर भी भाजपा नेता पर कार्रवाई करने को कहा ओर यह बात पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नोटिस में भी लाई गई जिस पर पंजाब के मुख्यमंत्री ने भाजपा नेता सरबजीत सिंह मकड़ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। दुखी होकर एनआरआई प्रताप सिंह फेसबुक पर लाइव होकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से अपना दुखड़ा बताते हुए कार्रवाई की मांग की और वापस अमेरिका चले गए हैं। NRI प्रताप सिंह ने कहा कि NRI को आम आदमी पार्टी से बहुत उम्मीदें थी लेकिन किसी भी एनआरआई को इंसाफ नहीं मिल रहा है और उनकी जमीने लैंड माफिया हड़प कर रहे हैं। यही कारण है कि पंजाब के एनआरआई अपनी जमीन जायदाद बेचकर विदेश में पलायन कर रहे हैं। जब इस संबंध में भाजपा नेता सरबजीत सिंह मक्कड़ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एनआरआई द्वारा लगाए गए सारे आरोप निराधार है।