शिवसेना शिंदे ग्रुप में पंजाब में लोकसभा के लिए उटारे 9 उम्मीदवार,पंजाब की जनता की जनतक समस्याओं को लेकर लोगों के बीच जाकर मांगेंगे वोट:- हरीश सिंगला

जालंधर शिवसेना बाल ठाकरे पंजाब प्रधान हरिश सिंगला की अगुवाई में आज जालंधर के एक होटल में पंजाब कोर कमेटी और पंजाब के अधिकारियों की बैठक की गई जिसमें पंजाब के जनता की जनतक समस्याओं को लेकर समस्याओं को लेकर लोकसभा में उठाने के लिए पटियाला से एडवोकेट देवइंद्र राजपूत फतेहगढ़ साहब से हरगोविंद सिंह आनंदपुर साहब से रामनाथ लुधियाना से कुलदीप शर्मा । अमृतसर से राजेंद्र शर्मा गुरदासपुर से अमित अग्रवाल फरीदकोट से मंगतराम मगा बठिंडा से अंकुश जिंदल फिरोजपुर से उमेश कुमार सहित 9 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की हरिश सिंगला ने कहा कि हम पंजाब की जनता की समस्याओं को लेकर आवाज लोकसभा तक पहुंचाएंगे पंजाब में जोर-जोर से हो रहे धर्म परिवर्तन के खिलाफ भी शिवसेना जोर-जोर से आवाज उठाएगी 1984 में हुए सिख कतल आम के दोषियों को सजा दिलाने के लिए भी शिवसेना आवाज उठाएगी पंजाब के आतंकवाद पीड़ितों को नानावती  आयोग द्वारा घोषित 781 रुपए का करोड़ का मुआवजा दिलाने के लिए भी शिवसेना लोकसभा में आवाज उठाना चाहती है आम आदमी पार्टी की मौजूदा सरकार द्वारा महिलाओं से जो ₹1000 महीना देने का वादा किया गया था हम पंजाब की जनता से वोट मांगे राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने जो वादे पंजाब की जनता से किए थे उन्हें पूरा नहीं किया गया उन्हें पूरा करवाने के लिए ही शिव सेना ने 13 की 13 सीटों पर अपने उम्मीदवारों  खडा करने का ऐलान कर दिया है और पूरे जोर-जोर के साथ चुनाव लड़ा जाएगा और हिंदू तत्व के झंडे पर लड़ा जाएगा इस चुनाव में महाराष्ट्र से शिवसेना के बड़े नेता प्रचार करने के लिए भी आएंगे इस मौके कार्यकारी पंजाब प्रधान रणजीत राणा कार्यकारी पंजाब प्रधान रोहित जोशीकार्यकारी पंजाब प्रधान सुखदेव संधू पंजाब युवा सेना पंजाब प्रधान रमन बडेरा पंजाब जनरल सेक्रेटरी कुलदीप शर्मा पर भरतदीप ठाकुर दीपक नाचल सुनील कुमार शीला सुशील गोयल अंकुर जिंदल मुकेश कश्यप  मुकेश कुमार बठिंडा वीरेंद्र गांधी बठिंडा चौधरी मिंकु चौधरी फिरोजपुरआदि नेता दिनेश चौहान जिला प्रधान, रोहिन खान उपाध्यक्ष युवा, चंद कुमार सेक्टरी, राकेश कुमार जिला उपाध्यक्ष, रयान चौहान शहर अध्यक्ष, अविनाश, राम मनोरथ,  सचिन कस्यप।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *