

जालंधर:- ह्यूमन सर्विस सोसायटी ) पंजाब के प्रधान जतिंदर शर्मा ने जालंधर के रहने वाले अभिषेक मोदी को ह्यूमन सर्विस सोसायटी जालंधर मीडिया सैल का प्रधान नियुक्त किया है। प्रधान जतिंदर शर्मा और ह्यूमन सर्विस सोसायटी की तरफ से आए दिन कोई न कोई सामाजिक कार्यकर्म में हिस्सा लिया जाता है। फिर वो नशे के खिलाफ मुहिम हो , बेटी पढ़ाओ – बेटी बचाओ अभियान जो , पेड़ लगाओ – पेड़ बचाओ अभियान हो। देखा जाए तो पंजाब प्रधान जतिंदर शर्मा का सामाजिक कार्यक्रमों में काफी योगदान रहता है। इनकी तरफ से आए दिन मेडिकल कैंप , खून दान कैंप भी लगाए जाते हैं। खास बात बता दें की ह्यूमन सर्विस सोसायटी को 15 अगस्त यां 26 जनवरी के दिन खास अवार्ड देकर सम्मानित भी किया जाता है।


