बसपा के रोड शो के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में ढिलाई बरती गई : जगदीश शेरपुरी

जालंधर। बसपा की ओर से निकाले गए रोड शो के दौरान जालंधर देहाती पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था के मद्देनजर ढिलाई दिखाई। यह बात बसपा के जालंधर देहाती के अध्यक्ष जगदीश शेरपुरी ने कही। उन्होंने कहा कि बसपा की ओर से डॉ. अंबेडकर चौक से ताजपुर-भगवानपुर तक रोड शो किया गया। इस दौरान जालंधर देहाती पुलिस की ओर से ट्रैफिक व्यवस्था का पुख्ता प्रबंध नहीं किया गया। रोड शो जब गांव बादशाहपुर के पास पहुंचा तो अचानक एक बस और कुछ गाडिय़ां रोड शो में तेज रफ्तार से दाखिल हो गईं। इस दौरान बसपा वर्करों ने एक तरफ होकर अपना बचाव किया। इस घटना के चलते बसपा वर्करों का जानी नुकसान हो सकता था। जगदीश शेरपुरी ने कहा कि प्रशासन को रोड शो के बारे में पहले से जानकारी दी गई थी, इसके बावजूद ऐसी अनहोनी घटना का होना जालंधर देहाती पुलिस की ट्रैफिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल है। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बसपा के समारोहों में ट्रैफिक के जरूरी प्रबंध यकीनी बनाए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *