भाजपा लोकल बॉडी सैल द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश प्रति किये उपलब्धियां बताई

जालंधर 5 मई (विष्णु) जालंधर लोकल बॉडी सैल द्वारा जालंधर के लोकसभा चुनाव प्रभारी एवं पूर्व सीपीएस  के. डी. भंडारी के साथ बैठक हुई तथा चाय पर चर्चा की गयी!जिसमें के.डी भंडारी  ने पूरी लोकल बॉडी जिला टीम का मार्गदर्शन करते हुए लोकल बॉडी टीम के लोकसभा चुनावों प्रति कर रहे कार्यों की सराहना की! तथा टीम को बूथ स्तर पर बैठके कर एवं चाय पर चर्चा कर बूथ के अंतर्गत आते इलाका निवासियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश प्रति किये कार्यों जिसमें कोरोना काल में देश को संकट की स्थिति में बाहर निकलना, युक्रेन की लड़ाई में फंसे भारतीय छात्रों एवं नागरिकों को पूरी सुरक्षा के साथ भारत लाना, श्री राम मंदिर का निर्माण करवाना औऱ स्पेशल ट्रैन चलाकर श्री रामलला के दर्शन करवाना,लाभार्थी कार्ड, उज्जवला योजना घर -घर तक गैस सिलेंडर पहुंचाना औऱ बहुत सी सब्सिडीयाँ जो नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा आम जनता को प्राप्त हुई! उनके द्वारा किये कार्यों को जन जन तक पहुंचाना ताकि इस लोकसभा चुनावों में हम अपने लोकसभा उम्मीदवार श्री सुशील रिंकू को भारी बहुमत से विजयी बनाकर दोबारा श्री नरेंद्र मोदी जी की देश में सरकार बनाएं! श्री के. डी भंडारी ने कहा कि आज महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं आये दिन चेन स्नैन्चिंग लूट-पाट मची हुई है!महिलाओं का अकेले घर से निकलना सुरक्षित नहीं! आये दिन गैंगवार भी हो रही है यहाँ तक की रात के समय दुकानदार भी सुरक्षित नहीं उसे भी रात के समय घर जाते लूट व जान माल का खतरा बना रहता है! श्री के. डी भंडारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव जितने के बाद हम अपने शहर में समाज में मजबूत प्रशासन व्यवस्था क़ायम करेंगे जिससे लोगों को सुरक्षित वातावरण मिले व महिलाएं सड़क पर अकेले चलते भी अपने को सुरक्षित महसूस करे!उन्होंने लोकबॉडी टीम का धन्यवाद दिया जिस पर सैल के महामंत्री एडवोकेट विक्रम शर्मा व हैप्पी शर्मा ने बूथ स्तर पर बैठके करवाने का आश्वासन दिया सैल के उपप्रधान श्री रजनीश कपाही जी को चाय पर चर्चा संबंधी बैठकों की जिम्मेदारी सौंपी गयी! बैठक में कई कारकर्ताओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए!जिसमें स किरणदीप सिंह रंधावा जी को जिला लोकल बॉडी सैल का प्रवक्ता लगाया व पंकज शर्मा सैल के मंडल 2 के प्रधान, प्रीतम दास जी को मंडल 12का प्रधान, संदीप गगन जी को सैल के मंडल 4 का महामंत्री बनाया गया व अन्य कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारियां सोंपी गयी!लोकल बॉडी सैल के जिला प्रधान श्री मुनीश सहगल ने श्री के डी भंडारी एवं सभी कार्यकर्ताओं एवं सैल के सभी पदाधिकारिओं का धन्यवाद किया! इस मौके पर श्री के डी भंडारी, लोकल बॉडी सैल के जिला प्रधान मुनीश सहगल, सैल के महामंत्री विक्रम शर्मा, हैप्पी शर्मा,श्री रजनीश कपाही, सैल के उपप्रधान निवाजिश महाजन, जिला कार्यकारणी सदस्य प्रदीप शर्मा,नरेश कुमार, प्रदीप भूल्लर,सैल के मण्डल 2 के प्रधान पंकज शर्मा, मण्डल 3 के प्रधान मनीष राणा,mandal4 के प्रधान अनिल महेंद्रु, मण्डल 9 के प्रधान रवि डिसोर, मंडल 10 के प्रधान रवि सोढ़ी, मण्डल 12 के प्रधान प्रीतम दास एवं सैल के सभी कार्यकर्त्ता व पदाधिकारी विशेष रूप से बैठक में उपस्थित हुए!

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *