गौ सेवा से सभी कार्य सम्पन्न होते हैं – भक्ति प्रमोद श्रौति महाराज हर सनातनी को गौ का महत्त्व समझना चाहिए – कुलदीप मेहता

श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल की ओर से आज की मंगल मय पावन बेला में प्रभात फेरी का आयोजन बुलंदपुर स्थित धाम में किया गया मंगला चरण गुरू वंदना वैष्णव वंदना पंचतत्व का शुभारंभ नीरज कोहली ,दीपक शर्मा ,जगन्नाथ प्रभु ,सनी दुआ, वासु नागपाल, नरेंद्र कालिया ने किया पूज्य भक्ति प्रमोद श्रोती महाराज ने हरे कृष्ण महामंत्र करके सभी भक्तों को गदगद किया कुलदीप मेहता जी ने हरि कथा करते हुए बताया कि गौ माता के आठ नाम हैं: कपिला, गौतमी, सुरभी, गौमती, नंदनी, श्यामा, वैष्णवी, और मंगला. और और कहां की गौ मैया की सेवा करने से ठाकुर जी अति प्रसन्न होकर अपनी भक्ति की हेतु की कृपा प्रदान करते हैं जो भी भक्त श्रद्धा से गौ सेवा करता है चाहे वह धन से हो मन से हो या तन से हो भगवान उसे पर कृपा अवश्य करते हैं सनी दुआ ने अंत में जय गोविंद जय गोपाल का संकीर्तन करते हुए महामंत्र के द्वारा संकीर्तन को विश्राम दिया इस शुभ अवसर पर बहुत से भक्तों ने गुप्त सेवा भी सभा को प्रदान की खासकर हमारे रैनक बाजार कालरा चप्पल स्टोर दीपू कालरा ने गौ मैया की सेवा के लिए गुप्त दान दिया इस प्रभात फेरी में

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *