

जालंधर, 13 मई-:जालंधर लोकसभा हलके में भी चरणजीत सिंह चन्नी को श्री चमकौर साहिब और भदौड़ जैसी हार का सामना करना पड़ेगा क्योंकि हलके के लोग बाहर से आए चन्नी को वोट डालने के पक्ष में नहीं हैं। ये विचार भाजपा उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू ने चुनाव प्रचार के दौरान व्यक्त किये। रिंकू ने कहा कि वह जहां भी प्रचार के लिए जा रहे हैं, लोग उन्हें साफ शब्दों में कह रहे हैं कि वह दूसरे जिले से यहां आए चन्नी को वोट नहीं करेंगे। लोगों का कहना है कि वह वे नहीं चाहते कि चुनाव में ऐसे प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करें, जिससे मिलने के लिए बाद में उन्हें मोहाली के चक्कर लगाने पड़ें। ब्लकि लोगों का कहना है कि वह उनके बीच रहने वाले सुशील रिंकू को ही विजयी बनाएंगे।
सुशील रिंकू ने अपने बयान में कहा कि चन्नी को श्री चमकौर साहिब और भदौड़ जैसी हार का आभास हो चुका है, इसलिए वह अपनी आगामी हार के अहसास से बौखला चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह समाज के हर वर्ग से उन्हें प्रचार के दौरान समर्थन मिल रहा है, उससे भाजपा की जालंधर सीट पर जीत साफ नजर आ रही है। सुशील रिंकू ने आगे कहा कि पहले सिर्फ जालंधर शहर में भाजपा को समर्थन मिल रहा था लेकिन अब ग्रामीण इलाकों में लोग जिस तरह खुले दिल से उनका स्वागत कर रहे हैं, उससे उनकी हौंसलावजाई हुई है। रिंकू ने कहा कि पिछले आठ महीने में बतौर सांसद रहते हुए उन्होंने जालंधर की आवाज केंद्र तक पहुंचाई है और एयरपोर्ट, नेशनल हाईवे समेत तमाम मुद्दों पर काम किया है। आगे भी उन्हें अगर जनता मौका देगी तो वह जालंधर की तरक्की के लिए दिन-रात एक करेंगे।

