जालंधर में महर्षि मेंहीं ध्यान मिशन का दूसरा वार्षिक संतमत सत्संग का अधिवेशन पंजाबी बाग में करवाया गया, जिसमें बठिंडा पंजाब से स्वामी श्री प्रेक्षानन्द जी एवं साध्वी आनंदी प्रिया जी अपनी संगीत मंडली के साथ, पहुचे, यह सतसंग दो दिवस्य चला जिससे पहले कलश यात्रा निकाली गई और रात्रि काल सत्संग का आयोजन रखा गया,जिसमे आनंदी प्रिया जी ने भजन सुना के सांगतो को निहाल किया, एवं स्वामी प्रेक्षानन्द जी ने अपने प्रवचन में संतमत सत्संग का प्रचार करते बताया कि संतमत एक ऐसा मत है, जिसमे सभी धर्मों के संतों द्वारा रची वाणी की बात करी जाती है, क्यो की संतमत कोई पंथ नही है, संतमत एक सोच है जिसमे ईश्वर को प्राप्त करने के बारे में जितने भी महापुरूष, संत महात्मा ने बताया है, उसका निचोड़ निकाल कर सामने रखा है, की सभी संतो की बात एक ही है सबका ईश्वर एक है, हमारे जितने भी संसार मे संत आये है उन्हीने एक ही बात कही, इसलिए, सांसारिक बातों को तथा पंथाई बातों को हटा कर विचारा जाए और संतो के मूल एवं सार विचारो को ग्रहण किया जाए तो यही सिद्ध होगा कि सब संतो का एक ही मत है, इस सुभ अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष, दीपक सैनी, परमानंद जी, विपिन यादव, संजय मेहता, डॉक्टर विजय कुमार सहित संजय मंडल (आप नेता), नीलेश कुमार, संजय कुमार (भवानी शंकर ठेकेदार) गुरजीत कौर रोमी,भाजपा नेत्री, रंजीत सिंह, भाजपा नेता, राजेन्द्र बैंस भाजपा युवा नेता।