वन विभाग ने किया फिल्लौर में लकडी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

फिल्लौर / जालंधर, 20 मई (विष्णु):-वन विभाग ने जरूरी कार्यवाही करते हुए फिल्लौर में वृक्षों की नाजायज कटाई करके लकडी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। डिविज़नल वन अधिकारी जरनैल सिंह के आदेशों पर कार्यवाही करते हुए वन अधिकारियों ने फिल्लौर के संवेदनशील स्थानों पर निगरानी को बढ़ाया। बढाई गई चौकसी के चलते गश्त टीम ने सफलतापूर्वक लकडी चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा । गिरोह का मुख्य जिसकी पहचान ठिकेदर कुमार के तौर पर हुई है को पकड़ कर उससे लड़की के ब्लाक और ग़ैर कानूनी कार्यवाही दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले एक वाहन को बरामद किया गया।पुलिस ने 7 अन्य दोषियों की पहचान जिसमें सोमा,चमन,हरीश, ड्राईवर के.पी., रूपा, मोहित और काला सभी निवासी फगवाड़ा के तौर पर की गई है। पकड़े गए दोषियों ख़िलाफ़ पुलिस स्टेशन गोराया में एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। डिविज़नल वन अधिकारी जरनैल सिंह ने वन विभाग के अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए बताया कि गश्त टीम की लगन और मेहनत के साथ  तुरंत कार्यवाही से वन विभाग जंगल के साधनों को ग़ैर कानूनी गतिविधियों से बचाने में सफल हुआ। उन्होंने कहा कि यह अभियान वन विभाग की सुरक्षा को यकीनी बनाने और अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयत्नों को उजागर करता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *