जालंधर में नकोदर रोड पर स्थित देओल नगर व न्यू देओल नगर के निवासी पानी की बूंद बूंद को तरस गए हैं इलाके में रविवार सुबह 9:30 बजे से पानी बंद है जो कि आज तक नहीं आया है जिस कारण लोगों को तपश भरी गर्मी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंधी लोगों द्वारा कई बार इलाके के पूर्व पार्षद वरेश मिंटू को भी फोन किए गए हैं लेकिन उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा है। इस संबंधी उनसे बातचीत करने की भी कोशिश की है लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इलाके के लोगों रमेश कुमार, बलविंदर सिंह रमन कुमार, जगदीश लाल इत्यादि ने बताया कि इलाके में आए दिन अक्सर ट्यूबल खराब हो जाता है जिस कारण लोगों को पानी की परेशानी का सामना करना पड़ता है लोगों का कहना है कि बीते रविवार सुबह से पानी बंद हो गया था जो कि आज तक नहीं आया है आज सुबह भी लोगों को पीने के पानी और नहाने के लिए पानी के लिए इधर-उधर भागना पड़ रहा है।कई लोग तो अपने घरों को ताले लगाकर अपने रिश्तेदारों के घर चले गए हैं इलाके के लोगों का कहना है कि पता चला है कि फिर से छोटे पार्क में लगा ट्यूबल खराब हो गया है जो की 10 से 12 दिन सही चलता है और फिर खराब हो जाता है लोगों ने आम आदमी पार्टी के नेताओं बलकार सिंह व अन्य से मांग करते हुए कहा कि इस इलाके में दखल देकर इलाके की हालत सुधारी जाए।